ग्रेटर नोएडा : नेफोवा प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिला। ग्रेनो वेस्ट में गंगाजल समेत कई मुद्दों पर हुई वार्ता। सीईओ ने बताया ग्रेटर नोएडा वेस्ट का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

सोमवार को नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में नेफोवा प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रविकुमार से मिलकर ग्रेनो वेस्ट के विकास से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की। अभिषेक कुमार ने ग्रेनो वेस्ट में अभी तक गंगाजल ना पहुंचने की बात बताई। सड़को से लेकर बिल्डरों द्वारा अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया। फ्लैट रजिस्ट्री में तेजी लाने का भी आग्रह किया।

गंगाजल के मामले में एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने गंगाजल परियोजना की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिजॉर्वर-18 का काम प्रगति पर है, अगले कुछ महीनों में ये पूरा हो जाएगा। सेक्टर 1 में गंगाजल पहुंच चुका है, वहां पाइप की फ्लशिंग चल रही है। अन्य तीन रिजॉर्वर का कार्य आईआईटी कानपुर से अप्रूवल की स्टेज में है, जल्दी उसका काम भी शुरू होगा। रिजॉर्वर 18 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए गेटवे का काम करेगा। पुराने कांट्रेक्टर के एनसीएलटी में जाने के बाद एप्रूवल लेकर, नए कॉन्ट्रेक्टर से काम करवाया जा रहा है। उम्मीद है कि अक्टूबर तक ये कंप्लीट हो जायेगा।

गोल्डन आई मॉल द्वारा पार्किंग का अतिक्रमण, स्पोर्ट्स सिटी के पास हाटमिक्स प्लांट द्वारा अतिक्रमण, साथ ही अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर अतिक्रमण की शिकायत पर सीईओ ने त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया। बिल्डरों से सम्बंधित अतिक्रमण पर जीएम प्लानिंग लीनू सहगल को अविलम्ब कार्यवही हेतु निर्देशित किया।

दीपक गुप्ता ने गौर सिटी 2 के कई सोसायटियों में पानी का कनेक्शन न होने की बात उठाई, जिसपर सीईओ ने सर्वे कर काम पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही टाउनशिप प्रबंधन से आंतरिक कार्यों में बाधा आने पर विवाद सुलझाने में निवासियों का सहयोग मांगा।

बैठक में सीईओ ने जिस्ट्री की समस्या पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। गौर चौक पर अंडरपास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो और रैपिड रेल पर प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु मिलकर प्रयास करने का भरोसा दिया। आज के इस बैठक नेफ़ोवा से अभिषेक कुमार, दिनकर पांडे और दीपक गुप्ता शामिल रहें।