ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। निवासियों को ईटेड़ा गोलचक्कर पर जाम से मिलेगी मुक्ति, एक महीने में यूटर्न होगा चालू।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 130मीटर सड़क पर ईटेड़ा गोलचक्कर पर एक महीने में जाम से मुक्ति मिल जाएगी। ईटेड़ा गोलचक्कर के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक यूटर्न बना रहा है। यूटर्न बन जाने से ईटेड़ा गोलचक्कर पर जाम का काम तमाम हो जाएगा। ईटेड़ा गोलचक्कर के पास यूटर्न बनाने का कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग से जुड़े प्रबंधक प्रभात शंकर ने बताया कि यूटर्न बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आज कल गर्मी बहुत हो रही है, फिर भी कॉन्ट्रैक्टर और लेबर लगातार धूप में भी काम कर रहे हैं। 30 जून के पहले यूटर्न बनाकर चालू करने का भरपूर प्रयास है।

नेफोवा ने सुझाया था यूटर्न बनाने का उपाय
बताते चलें कि 25 जून 2023 को पर्थला फ्लाईओवर खुलने के दूसरे ही दिन ग्रेनो वेस्ट में 130m सड़क पर सभी गोलचक्करों पर भयानक ट्रैफिक जाम लग गया था। चक्का जाम वाली स्थिति हो गई थी। ट्रैफिक जाम की समस्या को ख़त्म करने के लिए नॉएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तत्कालीन सीईओ रितु महेश्वरी के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन एसीईओ अमनदीप डुली के नेतृत्व में दोनों प्राधिकरण की टीम, ट्रैफिक पुलिस की टीम और सामाजिक संगठन नेफोवा के ट्रैफिक वॉलंटियर्स ने जॉइंट सर्वे किया था। जॉइंट सर्वे में जाम की समस्या को ख़त्म करने के लिए ईटेड़ा गोलचक्कर को बंद कर गोलचक्कर के दोनों तरफ यूटर्न का इस्तेमाल कर ट्रैफिक को डायवर्ट करने की सर्वसम्मति से सहमति बनी थी। ईटेड़ा गोलचक्कर से एकमूर्ति के तरफ सेक्टर-16बी पेट्रोल पम्प के सामने पहले से ही यूटर्न बना हुआ है और ईटेड़ा गोलचक्कर से चारमूर्ति के तरफ़ एक यूटर्न बनाया जाना था।

कैसे काम करेगा ईटेड़ा गोलचक्कर पर डायवर्ज़न
गौर चौक चारमूर्ति गोलचक्कर से एकमूर्ति गोलचक्कर और एकमूर्ति गोलचक्कर से चारमूर्ति गोलचक्कर आने जाने वाले ट्रैफिक के मार्ग पर कोई परिवर्तन नहीं होगा। क्रॉसिंग रिपब्लिक या शाहबेरी से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-16B पेट्रोल पम्प के सामने बने यूटर्न का इस्तेमाल कर चारमूर्ति गोलचक्कर को जाएगा। एकमूर्ति के तरफ से आने वाला ट्रैफिक शाहबेरी या क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने के लिए ईटेड़ा गोलचक्कर के आगे चारमूर्ति के तरफ बने यूटर्न का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य को जाएगा।